गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांवों में बुधवार को संदिग्ध स्थिति में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें कई लोगों की आंखों की रौशनी चली जाने की बात बताई जा रही है. मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
परिजनों ने कही ये बात
वहीं, जिला प्रशासन ने बुधवार की शाम तक चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जबकि तीन शवों का परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही डुमरिया घाट पर दाह-संस्कार करा दिया था. वहीं, तीन शवों को समाचार लिखे जाने तक गोपालगंज सदर अस्पताल लाया जा रहा था. उधर, मृतकों के परिवार वालों ने शराब पीने से मौत होने की बात कही है.
घटना की जानकारी मिलने पर डीएम नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार ने गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. वहीं, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) ने आठ मृतकों के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
चार धंधेबाज किए गए गिरफ्तार
डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह के साथ महम्मदपुर, बैकुंठपुर व सिधवलिया थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने सुबह से सर्च अभियान चलाया, जिसमें तुरहा टोला से चार शराब धंधेबाज छोटे लाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. देर रात तक छापेमारी जारी थी.
30 रुपये में बिक रही थी शराब!
मृतक महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया व छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले हैं. जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुरहा टोली में शराब बिक रही थी. मंगलवार की दोपहर में शराब का सेवन सभी लोगों ने किया था. वहीं, सदर अस्पताल में भर्ती चश्मदीद पप्पू साह व भोला राम ने भी तुरहा टोली में 30 रुपये में पाउच खरीदकर पीने का बयान दिया है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
महम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांवों में हुई मौत के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल में चार शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के लिए सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, जिनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया उनमें छोटे लाल सोनी, संतोष गुप्ता, रमेश राम तथा मुकेश राम शामिल हैं.
महम्मदपुर में इनकी हुई संदिग्ध मौत
नाम उम्र पता
छोटे लाल सोनी (50) रसौली-मसरख, छपरा
चुन्नू पांडेय (38) बुचेया, सिधवलिया
धर्मेंद्र राम (20) कुशहर, महम्मदपुर
रमेश राम (45) मंगोलपुर, महम्मदपुर
संतोष गुप्ता (38) महम्मदपुर, गोपालगंज
छोटेलाल कुशवाहा (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
मुकेश राम (30) महम्मदपुर, गोपालगंज
रामबाबू राय (40) महम्मदपुर, गोपालगंज
मोहन राम (48) लोहिजरा, सिधवलिया
योगेंद्र राम (40) बुचेया, सिधवलिया
हॉस्पिटल में इनका चल रहा इलाज
नाम पता
पप्पू साह महम्मदपुर, गोपालगंज
भोला राम कुशहर, महम्मदपुर
धर्मेंद्र मिश्र महम्मदपुर, गोपालगंज
धनु राम महम्मदपुर, गोपालगंज
मनोरंजन सिंह महम्मदपुर, गोपालगंज
देवेंद्र राम महम्मदपुर, गोपालगंज
रामानंद राम महम्मदपुर, गोपालगंज
क्या कहते हैं डीएम
घटना के संबंध में डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. चार की मौत की पुष्टि हुई है, अन्य का इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. पुलिस टीम और उत्पाद विभाग शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. इनके मकान को सील भी किया गया है.
यह भी पढ़ें -