पटना: बिहार के छपरा में कई थानों क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से मौत की खबर बुधवार को आते ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को बीजेपी विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार सरकार (Bihar Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.


विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने छपरा की इस घटना पर कहा कि नीतीश कुमार और बिहार सरकार जहरीली शराब बिहार में बेचवा रही है. छपरा में जितने लोग मरे हैं उनके परिजनों से कहना चाहता हूं कि नीतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं. नीतीश सदन में जवाब दें कि शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब कहां से मंगाकर बेचवा रहे हैं?


जेडीयू ने कहा- बीजेपी कर रही बदनाम


इधर, जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल है. बीजेपी शराबबंदी को बदनाम कर रही है. शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई हो रही है. शराबबंदी से महिलाएं सबसे ज्यादा खुश हैं. इस कानून को सख्ती से लागू किया गया है.


बीजेपी से मिले आरजेडी के सुर


वहीं इस मामले पर आरजेडी के सुर बीजेपी से मिलते दिखे. आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और शराबबंदी कानून पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी ठीक से लागू नहीं हो पाया. हर जिले में लोग जहरीली शराब से मरते हैं. पुलिस की शराब माफिया से मिलीभगत है. शराबबंदी फेल है. इस तरह की घटना सिस्टम का फेल्योर है. मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए.


बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से दस लोगों की मौत की खबर है. मंगलवार की शाम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लोगों ने शराब पी थी. यह परिजनों का कहना है. एक शख्स ने कहा कि उसके पिता ने 12 दिसंबर को शराब पी थी. इससे उनकी मौत हुई है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत की खबर, 5 लोग भर्ती, बढ़ सकता है आंकड़ा