भागलपुर: बिहार में शराबबंदी के बीच होली पर भागलपुर में चार लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. वहीं परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब ने जान ली है. परिजनों के बयान का वीडियो एबीपी न्यूज के पास भी उपलब्ध है. इधर, होली के दिन 19 मार्च को भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज इलाके में हुई चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा है. घटना में किसी ने अपना पति खोया है तो कोई अपने इकलौते बेटे के चले जाने का गम में डूबा है. घटना के बाद रविवार को भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला. 


पुलिस क्षेत्र में लगा रही गश्त
रविवार को सड़कों पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ लोग आंदोलन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह सड़क पर आगजनी कर नाथनगर-चंपानगर मार्ग को बाधित कर दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से इलाके में अवैध शराब का बड़े पैमाने पर धंधा चल रहा है. इसमें इलाके के युवा भी हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिया जाए और इस तरह के फल फूल रहे अवैध कारोबार को तत्काल बंद कराया जाए. इधर, घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस क्षेत्र में गश्त लगाती दिखी. 






यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सिवान में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, दो की तबीयत खराब, परिजन बोले- पियले से सब भईल बा...


इनकी हुई है मौत



  • मिथुन कुमार- 25 वर्ष

  • नीलेश कुमार- 34 वर्ष

  • विनोद राय- 50 वर्ष

  • संदीप यादव- उम्र नहीं पता चल सका


मृतक विनोद राय की पत्नी पूनम देवी ने कहा कि होली के दिन पति ने शराब का सेवन किया था. शनिवार की शाम से उनकी तबीयत खराब होने लगी. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रात करीब आठ बजे उनकी मौत हो गई. विनोद के पुत्र चंदन कुमार ने कहा कि उन्हें शराब का बोतल लाते उसने देखा था. इधर एसडीएम सदर (भागलपुर) धनंजय कुमार ने कहा कि घटना की गहन पड़ताल कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. 


(इनपुट- भागलपुर से अमरेंद्र कुमार तिवारी)


यह भी पढ़ें- Husband Wife Suicide: एक ही फंदे से लटककर पति-पत्नी ने दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, चौंका देगी मधुबनी की घटना