RJD के 'समर्थक' IAS शराब माफियाओं की कर रहे मदद! HAM ने अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या कहा
Bihar Hooch Tragedy: हम प्रवक्ता ने कहा, " आरजेडी समर्थक 2012 बैच के आईएएस संजीव कुमार यादव शराब माफियाओं को संरक्षण देतें हैं. वो आरजेडी नेताओं के इशारे पर शराब माफियाओं की मदद करतें हैं."
पटना: बिहार में कथित रूप से जहरीली शराब पीने की वजह से बीते तीन दिनों में 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. विपक्ष सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमलावर है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम ने लगातार सरकार को घेर रही आरजेडी (RJD) पर बड़ा आरोप लगाय है. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने शुक्रवार को आरजेडी के साथ ही आईएएस अधिकारी संजीव कुमार यादव (IAS Sanjeev kumar Yadav) पर भी आरोप लगाया है.
शराब माफियाओं के देते हैं संरक्षण
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, " आरजेडी समर्थक 2012 बैच के आईएएस संजीव कुमार यादव शराब माफियाओं को संरक्षण देते हैं. वो आरजेडी नेताओं के इशारे पर शराब माफियाओं की मदद करते हैं. भोजपुर जिलाधिकारी रहते भी कई शराब माफियाओं को फाइलों में उन्होंने मदद किया था. सरकार उक्त मामले की जांच कर रही है."
तेजस्वी यादव पर साधा है निशाना
मालूम हो कि शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक 50 लोगों की मौत के बाद विवाद जारी है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके बयान को लेकर घेरा है. साथ ही मंत्री रामसूरत राय पर भी निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, " शराबबंदी पर बड़बड़ करने वालों के राज में पिछले तीन दिनों में ही जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री खुद, प्रशासन, माफिया और तस्कर पुलिस पर कारवाई की बजाय पीने वालों को कड़ा सबक सिखाने की धमकी देते रहते हैं. मुख्यमंत्री गड़बड़ पर जब बड़बड़ प्रवचन दे रहे है, तो इनके बगल में जो भाजपाई (रामसूरत राय) मंत्री खड़े है ना उनके स्कूल के अंदर से दो ट्रक शराब बरामद हुई थी."
मंत्री रामसूरत राय पर साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा, " पुलिस एफआईआर में इसका ज़िक्र भी है. मंत्री के नामजद भाई को आज तक बिहार पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यह नीतीश कुमार की कथित शराबबंदी की सच्चाई है. बता दें कि बीते तीन दिनों में ज़हरीली शराब पीने से बिहार के गोपालगंज में 17, बेतिया में 11 और मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इससे पहले सीवान में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें -