Bihar Hooch Tragedy Highlights : छपरा, सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से 71 मौत, सबसे ज्यादा सारण में 65

Saran Liquor Case Updates : बिहार के छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. लगातार सदन में हंगामा हो रहा है.

ABP Live Last Updated: 17 Dec 2022 12:41 AM
छपरा में 65 लोगों की मौत

छपरा में जहरीली शराब से मौतों के बीच एक बार फिर आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार अब तक छपरा में 65 लोगों की मौत की खबर है. आपको बता दें कि ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन प्रशासन कई मौतों को संदिग्ध मान कर चल रहा है.

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को बताया डरपोक मुख्यमंत्री

छपरा शराब कांड के मुद्दे पर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को डरपोक मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन कोई राजनीतिक फैसला नहीं ले सकता है. आरजेडी तो कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं है.

छपरा में मौतों की संख्या पहुंची 60

छपरा में जहरीली शराब से मौतों के बीच एक बार फिर आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई है. अब तक छपरा में 60 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन प्रशासन कई मौतों को संदिग्ध मान कर चल रहा है.


 


 

सीवान और बेगूसराय में भी मौत

छपरा में जहरीली शराब से मौत के बीच सीवान में भी पांच लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. परिजन शराब पीने से तबीयत खराब और फिर उसके बाद मरने की बात कह रहा हैं. प्रशासन की ओर से अभी शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. बेगूसराय के तेघड़ा में भी एक युवक की मौत हुई है. एक की हालत गंभीर है.  

छपरा में मौतों की संख्या बढ़ी

छपरा में जहरीली शराब से मौतों के बीच एक बार फिर आंकड़ों में बढ़ोतरी हो गई है. अब तक छपरा में 57 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. परिजन ही शराब से मौत की बात कह रहे हैं. प्रशासन कई मौतों को संदिग्ध मान कर चल रहा है.

सरकार को बर्खास्त करने की मांग

शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. इसके बाद बीजेपी के विधायक राजभवन के लिए निकल गए. बीजेपी ने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी मांफी मांगने के लिए भी कह रही है.

गड़बड़ पिएगा मरेगा: नीतीश कुमार

शुक्रवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से मौत पर जोरदार हंगामा हुआ. ‌नेता प्रतिपक्ष ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार उन्हें मुआवजा देगी. हम एक पैसा भी नहीं देंगे. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा.

बैकग्राउंड

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद कोहराम मचा है. सदन में बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई. इस मामले में अब तक 123 लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर हैं. वहीं कई शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.


एएसपी के अलावा एसआईटी में 31 पुलिस पदाधिकारी और तीन डीएसपी को रखा गया है. छपरा के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले एसपी ने मशरक थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


छपरा पहुंचे बीजेपी के कई नेता


गुरुवार की शाम जहरीली शराब कांड मामले पर बीजेपी के कई नेता छपरा पहुंचे थे. यहां नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वह कह रहे हैं कि जो पिएंगे वो मरेंगे. अगर मुआवजा और न्यायिक जांच की व्यवस्था नहीं बनाई जाती है तो हम लोग राज्यपाल से शुक्रवार को मिलेंगे और राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे. क्योंकि ये सदन के अंदर भी दबा रहे हैं. लाशों को दबा रहे हैं और भय का माहौल बना रहे हैं. 


गरीब लोगों को जेल भेजा जा रहा


विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा मैं तो यहां तक कहता हूं कि छह वर्ष पहले यह कानून बना था. आज अगर कानून का राज स्थापित नहीं है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. मुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग आदर्श मानते हैं लेकिन नीतीश कुमार की बोली भी गुंडे वाली हो गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.