Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सिवान में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, दो की तबीयत खराब, परिजन बोले- पियले से सब भईल बा...
सिवान जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सरावे गांव में सोमवार की सुबह मातम सा नजारा दिखा. फिलहाल संदिग्ध मौतों को लेकर एसडीओ ने जांच की बात कही है.
![Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सिवान में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, दो की तबीयत खराब, परिजन बोले- पियले से सब भईल बा... Bihar Hooch Tragedy: Suspected death of 2 people in Siwan, family members said - died by drinking alcohol ann Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सिवान में 2 लोगों की संदिग्ध मौत, दो की तबीयत खराब, परिजन बोले- पियले से सब भईल बा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/1af9512b999c12748c9b667145c1e7e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवानः बिहार के सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग बीमार पड़े हैं. पूरा मामला जिले की सरावे पंचायत से जुड़ा है. परिजनों का कहना है कि दोनों मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. इधर, एसडीओ ने जांच की बात कही है. सिवान जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सरावे गांव में सोमवार की सुबह मातम सा नजारा दिखा. मृतकों में 35 वर्षीय कंचन राम और 55 वर्षीय शिवनाथ बांसफोड़ शामिल हैं.
परिजनों के अनुसार रविवार की शाम बगल के ही गांव छोटपुर में किसी की मौत पर शिवनाथ बांसफोड़ और कंचन राम आग देने गए थे. यहां पर किसी ने 4-5 लोगों को शराब पिला दी. शाम में जब ये लोग घर आए तो उल्टी करने लगे. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. अन्य दो लोग संतोष राम और लालबाबू राम का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Husband Wife Suicide: एक ही फंदे से लटककर पति-पत्नी ने दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, चौंका देगी मधुबनी की घटना
मृतक के बेटे रंजन और चंदन बांसफोड़ ने बताया कि पिताजी के साथ आग देने गए थे वहीं एक व्यक्ति ने बोतल दिया जिसको हम लोग पहचानते भी हैं. हालांकि दोनों के शवों का प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इस घटना के बाद सिवान के सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के साथ उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन भी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. इस घटना पर एसडीओ रामबाबू ने साफ-साफ जबाब नहीं दिया. बस इतना कहा कि मामले की जांच हो रही है. दो लोगों की मौत हुई है.
दस दिन पहले भी तीन लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि अभी दस दिन पहले ही सिवान के दुरौंधा थाना के ढेबड़ गांव में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी. परिजनों ने सीधे-सीधे जहरीली शराब पीने से मौत की बात कही थी, लेकिन प्रशासन ने उस मामले पर भी चुप्पी साध ली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)