Bihar Hooch Tragedy: छपरा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीकर घर आया था, फिर बीमार हुए कई लोग
Chhapra News: सदर अस्पताल के चिकित्सक किशोर कुणाल ने कहा कि जहरीली पदार्थ पीने के कारण अचेत अवस्था में युवक को सदर अस्पताल लाया गया था. तिरंगा थाना अंतर्गत शाहनवाज पुर गांव की घटना है.
![Bihar Hooch Tragedy: छपरा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीकर घर आया था, फिर बीमार हुए कई लोग Bihar Hooch Tragedy: Suspicious death of youth in Chhapra, news of death due to poisonous liquor, many people are ill again ann Bihar Hooch Tragedy: छपरा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीकर घर आया था, फिर बीमार हुए कई लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/c18ed9c957a72804348ae7f3e40712351672717316270576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: बिहार के छपरा में बीते सोमवार (दो जनवरी) को संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि युवक ने शराब पी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. युवक तिरंगा थाना अंतर्गत शाहनवाजपुर गांव निवासी राजेश शाह का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार था. पिता ने कहा कि शराब पीने के बाद वह घर आया था और सो गया था. सुबह तबीयत बिगड़ी तो भर्ती कराया गया जिसके बाद मौत हो गई. उसकी आंखों की रोशनी भी जा चुकी थी.
शराब पीने के बाद हुआ बीमार-परिजन
युवक के पिता राजेश शाह ने बताया है कि एक जनवरी को घर से खाने-पीने की पार्टी करने के लिए गया था. रात में शराब पीकर घर आया और सो गया जब उठा तो उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. इसके बाद उसकी स्थिति गंभीर होने लगी. आंखों की रोशनी जाने लगी. स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. रात को उसकी हालत देखते हुए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक किशोर कुणाल ने बताया कि जहरीली पदार्थ पीने के कारण अचेत अवस्था में युवक को सदर अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन लेकर नहीं गए. कुछ घंटे के बाद उपचार के क्रम में ही युवक की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
अभी भी कई लोगों का चल रहा है इलाज
बताया जा रहा कि फिलहाल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें पंकज कुमार, सोनू अंसारी, मनोज साह, दिलीप राउत आदि शामिल हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. इसे लेकर विपक्ष ने बिहार सरकार को जमकर घेरा गया था. विपक्ष का कहना था कि सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने 38 मौत की ही पुष्टि की थी. बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी खुलेआम शराब का कारोबार चलता है. लोग शराब पीते हैं और मारे जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Nitish Mission 2024: नीतीश की नए साल में अल्पसंख्यक वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद, नेताओं के साथ की अहम बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)