बिहार में जहरीली शराब से अब तक 37 मौतें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 महिलाएं समेत 21 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट
Bihar Hooch Tragedy Update: सबसे अधिक सीवान में 28 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद सारण में 7 और गोपालगंज में दो लोगों की जान गई है. पढ़िए क्या कुछ अपडेट है.
![बिहार में जहरीली शराब से अब तक 37 मौतें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 महिलाएं समेत 21 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट Bihar Hooch Tragedy Update 37 Death Till Due to Poisonous Liquor 2 Policemen Suspended 21 Arrested बिहार में जहरीली शराब से अब तक 37 मौतें, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 महिलाएं समेत 21 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/7d3603d70f062bacde088c6a816a90231729484835915169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Hooch Tragedy News: बिहार के सीवान, सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामलों में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 21 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें सात महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बीते रविवार (20 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है. जानकारी दी गई कि तीन जिलों को मिलाकर अब तक कुल 37 लोगों की जान गई है.
इस पूरे मामले में मशरक थाने के प्रभारी और भगवानपुर चौकी पर तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी को उनके क्षेत्राधिकार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "सीवान और सारण जिलों के प्रशासन ने घटना के बाद मगहर, औरिया और इब्राहिमपुर क्षेत्रों के तीन चौकीदारों को पहले ही निलंबित कर दिया है."
सीवान में सबसे अधिक 28 लोगों की मौत
जहरीली शराब से सबसे अधिक सीवान में मौत हुई है. 16 अक्टूबर से अब तक सीवान जिले की मगहर और औरिया पंचायतों में 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सारण के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में सात लोगों की मौत हुई है. गोपालगंज में दो लोगों की मौत शराब पीने के कारण हुई है. इस तरह तीन जिलों में कुल 37 लोगों की मौत हुई है.
सीवान में 13 तो सारण में 8 लोगों की गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में डीआईजी ने कहा, "पुलिस ने शराब पीने से हुई मौतों के सिलसिले में 21 आरोपियों (सीवान में 13 और सारण में आठ) को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात महिलाएं हैं, जो दोनों जिलों में अवैध शराब के निर्माण और आपूर्ति शृंखला का हिस्सा थीं. हमने इन जिलों में अवैध शराब की आपूर्ति और निर्माण से जुड़े कई लाख रुपये के लेन-देन का भी पता लगाया है और इस संबंध में महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए हैं."
आगे उन्होंने कहा, "सक्षम प्राधिकारी द्वारा धन शोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपियों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया जाएगा. तीन जिलों में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी के तुरंत बाद पुलिस अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में तलाशी ले रही है."
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: बेतिया के युवक की भागलपुर में हत्या, सिगरेट पीते हुए जा रहा था... बदमाशों ने मारी 4 गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)