Ground Report: छपरा में अब तक 39 मौतें, डिस्ट्रीब्यूटर बनकर बांटते थे जहर, पुलिस तक से सेटिंग, थानेदार-चौकीदार निलंबित
Bihar Hooch Tragedy Ground Report: अब तक कई शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों ने लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.
छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार की शाम तक का ये आंकड़ा है. छपरा सदर अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज जारी है. वहीं कई लोग अलग-अलग जगहों पर प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करवा रहे हैं. कई शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों ने लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
एबीपी न्यूज़ की टीम मामले की सच्चाई जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर भी पहुंची. इस दौरान लोगों से बातचीत में कई चीजें सामने आईं. एबीपी न्यूज़ की टीम ने मशरख थाने के चंद कदमों की दूरी पर उसे मोहल्ले में पहुंची जहां सबसे ज्यादा मौत हुई है. महिला या पुरुष कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. इसके बाद टीम थाना के सामने एक गली में पहुंची. यहां एक एंबुलेंस आई लेकिन उसमें से मरीज नहीं लाश उतारी गई. लाश को घर तक ले जाने वाला कोई नहीं था. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से शराब का धंधा चल रहा है. दारू के सवाल पर जवाब मिला कि घर-घर मिल रही है.
शराब की सप्लाई करने वाले की भी मौत
बता दें कि बीते सोमवार से मंगलवार के बीच शराब पीने के बाद स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई और फिर मौत की खबर आने लगी. ये घटना मशरक, अमनौर, इसुआपुर और मढ़ौरा प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में हुई है. मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि शराब का डिस्ट्रीब्यूटर बहरौली का था. उसने ही दारू भेजी है. वहां लोगों की हालत बिगड़ने लगी. वह पुलिस को सेट कर शराब बनाता है. शराब की सप्लाई करने वाला भी दारू पीने के बाद मर गया.
बड़े तस्करों का सुराग नहीं
शराबबंदी कानून का पालन कराने का दावा करने वाली पुलिस घटना के बाद लगातार एक्टिव नजर तो आ रही है लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा है. बुधवार को तीन धंधेबाजों को पकड़ लेने का दावा भी किया गया था लेकिन बड़े तस्करों का सुराग नहीं लगा है. मशरक थाना क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि छापेमारी में अभी तक शराब का पता नहीं चला है.
अब तक इन 39 लोगों की हुई मौत
मृतक - पिता - घर
1. संजय कुमार सिंह, वकील सिंह, डोयला
2. हरेंद्र राम, गणेश राम, मशरक तख्त
3. भरत साह, गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
5. मोहम्मद नसीर, शमशुद्दीन मिया, तख्त
6. विचेन्द्र राय, नरसिंग राय, डोयला
7. रामजी साह, गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
8. अजय गिरी, सूरज गिरी, बहरौली, मशरक
9. मनोज कुमार, लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
10. भरत राम, मोहर राम, मशरक तख्त
11.कुणाल सिंह, जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरक
12. जयदेव सिंह, विन्दा सिंह, बेन छपरा, छपरा
13. अमित रंजन सिन्हा, दिवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर
14. गोविंदा राय, घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक
15. रमेश राम, कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक
16. ललन राम, स्व करीमन राम, शियरभुक्का, मशरक
17. प्रेमचंद, मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
18. दिनेश ठाकुर, अशरफी ठाकुर, महुली, इसुआपुर
19. चंद्रमा राम, हेमराज राम, मशरक
20. विक्की महतो, सुरेश महतो, मढ़ौरा
21. सलाउद्दीन, वकील मिया, हुस्सेपुर, अमनौर
22. उमेश राय, शिवपूजन राय, हुस्सेपुर, अमनौर
23. उपेंद्र राम, अक्षलाल राम, हुस्सेपुर, अमनौर
24. शैलेन्द्र राय, दीनानाथ राय, बहरौली, मशरक
25. दूधनाथ तिवारी, महावीर तिवारी, बहरौली
26. इकरामुल हक, मकसूद अंसारी, बहरौली, मशरक
27. सीताराम राय, सिपाही राय, बहरौली, मशरक
28. अनिल ठाकुर, परमा ठाकुर, बहरौली, मशरक
29. जगलाल साह, भरत साह, बहरौली, मशरक
30, चंदेश्वर साह, भिखारी साह, बहरौली, मशरक
31.रमेश महतो, लालापुर, मढ़ौरा
32. रंगीला महतो, लाला पुर, मढ़ौरा
33. विक्रम राज, स्व हरनारायन प्रसाद, खरौनी, मढ़ौरा
34. जयप्रकाश सिंह, बृजभूषण सिंह, गोपालबाड़ी इंद्रापुरी, मशरक
35. दशरथ महतो, केसर महतो, डोयला, इसुआपुर
36. सुरेंद्र महतो, जमुना महतो, लालापुर, मढ़ौरा
37. विश्कर्मा पटेल, श्रीनाथ पटेल, बस स्टैंड, मशरक
38. सुरेन साह, जतन साह, घोघिया, मशरक (ये दोनों पिता पुत्र हैं)
39. जतन साह, कृपाल साह, घोघिया, मशरक
मशरक थानेदार और चौकीदार निलंबित
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने एवं स्थानांतरण की अनुशंसा विभाग से की गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: 'छपरा में जो लोग मरे हैं उनके परिजन नीतीश पर करें FIR', विधानसभा परिसर में BJP का प्रदर्शन