पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर घमासान मचा है. पटना में शीतकालीन सत्र चल रहा. इसमें बुधवार से ही विपक्ष जहरीली शराब से हुई मौत का जिम्मेदार बिहार सरकार और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ठहरा रहा. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी (Tejashwi Yadav) एक ही सुर में कह रहे कि ये गलत काम का गलत नतीजा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि जो शराब पिएगा वह तो मरेगा ही. ये दुख की बात है कि इतना सामाजिक अभियान चलाने के बाद भी लोग शराब पीना नहीं छोड़ रहे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. जहां लोग मर रहे वहां क्यों मर रहे. जहां शराब मिल रही वहां मौतें हो रही तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.


शराबबंदी के बाद भी लोग क्यों पी रहे शराब


तेजस्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में तो शराबबंदी है, लेकिन लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं. इसका कौन जवाब देगा. यहां बिहार में बंद है शराब. अब जहां शराब मिल रही है वहां कैसे मिल रही है. विपक्ष द्वारा शराबबंदी हटाने के सवाल पर कहा कि आगे कहा कि कौन क्या कहता है नहीं कहता है उसे बोलने दीजिए न. उनका तो सब कुछ हाई कमांड ही देखता है. ऐसे ऐसे लोगों को नेता विरोधी दल बना दिया है उनको क्या ही कहना. कुल मिलाकर तेजस्वी का भी यही कहना है कि जो गलत काम कर रहा वो तो गलत है न. गलत काम का नतीजा गलत है. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि जहरीली शराब पिएगा तो मरेगा ही न. इससे पहले भी याद है न जहरीली शराब से मर गया तो उसको मुआवजा मिलना चाहिए ऐसी बातें की जा रही थी. हमने मना कर दिया.


नीतीश ने बताया शराब पीना बहुत गंदा काम


नीतीश बोले कि शराब पीकर मर रहा तो ये अच्छी बात नहीं है. जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही न. इसके लिए दुख प्रकट करना चाहिए. समाज सुधार अभियान चलाए ताकि लोग शराब पीना बंद कर दे. मैंने कहा था कि जो शराब का धंधा कर रहा उसको पकड़ो. गरीब गुरबत को क्यों पकड़ते हो. ये धंधा बहुत खराब है. शराब पीना बहुत बुरी बात है. ये गंदी बात है इसे नहीं करना चाहिए.


विपक्ष ने नीति को बताया गलत


वहीं विपक्ष ने उनके बयान पर हमला किया और कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से इतनी मौतें हो चुकी हैं. इसका उत्तर कौन देगा. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इसके लिए नीति बनाने वाले जिम्मेदार हैं. ये सभी गरीब लोग हैं. बता दें कि इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रहा और मुख्यमंत्री नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रहा.


यह भी पढ़ें- VIDEO: सदन के बाहर हंगामे के बीच मुस्कुराते CM नीतीश, BJP विधायक बचौल की पीठ थपथपाकर बोले- बहुत खूब...