Banka Road Accident: बांका में भीषण सड़क हादसा, साला-बहनोई की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व ही उसकी शादी सरबा गांव में पूनम से हुई थी. पारितोष केरल में रहकर मजदूर का काम करता था. चार दिन पूर्व ही वह दिल्ली से अपने गांव वापस आया था.

बांका: बिहार के बांका जिले में बुधवार को देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के सादपुर लाइन होटल के पास की है, जहां सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. घटना के बाद बौंसी प्रखंड के कैरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि कैरी गांव के निवासी सुशांत दास का बड़ा बेटा पारितोष कुमार दास (27 वर्ष) अपने ससुराल झारखंड के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरबा गांव से अपने साले के साथ घर लौट रहा था.
छह महीने पहले ही हुई थी शादी
इसी बीच रास्ते में सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि मृतक के पिता दिल्ली में मजदूर का काम करते हैं. परिजनों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व ही उसकी शादी सरबा गांव में पूनम से हुई थी. पारितोष केरल में रहकर मजदूर का काम करता था. चार दिन पूर्व ही वह दिल्ली से अपने गांव वापस आया था.
मृतक के भाई ने बताया कि भैया अपनी पत्नी से मिलने ससुराल ही गए थे. इसी दौरान लौटने वक्त बाइक की जुगाड़ गाडी में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें जीजा साले की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में परितोष दास और बालकृष्ण दास शामिल हैं. फिलहाल घटना के बाद धोरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

