गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां एक ही बाइक पर सवार होकर थावे मंदिर में पूजा करने जा रहे चार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में मां-बेटी की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ के पास एनएच-27 पर हुआ. बताया जाता है कि यहां बेकाबू कार ने पहले बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद पीछे से आ रही ट्रक ने सभी लोगों को कुचल दिया.


हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत


इस हादसे में मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा मृतक महिला का भाई और मामी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बरवांपट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी निवासी नीतीश राय की 32 वर्षीय पत्नी सुषमा राय और पांच वर्षीय बेटी वंशिका राय के रूप में की गई है.


छह सालों के बाद घर लौटा था परिवार, दरवाजा खोलते ही देखा कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस


पुलिस के अनुसार मृतका अपने मायके गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली गांव में शादी-समारोह में आई थी. 10 फरवरी को शादी संपन्न हुई थी. रविवार की दोपहर मृतक महिला अपनी पांच साल की बेटी को लेकर अपने भाई और मामी के साथ थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए निकली थी. एक ही बाइक पर सवार होकर सभी लोग जा रहे थे. पुलिस के अनुसार माधोमठ के पास अनियंत्रित कार ने पहले बाइक में टक्कर मार दी. उसके बाद बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. इतने देर में पीछे से आई ट्रक सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया.


बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर


हादसे में यूपी की सुषमा देवी और उसकी पांच साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हादसे में बाइक चला रहे मृतक महिला के भाई अहिरौली दुबौली गांव के रहने वाले रोहित राय और मृतक महिला की मामी भोरे निवासी शशि रंजन राय की पत्नी नीतू देवी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि हादसा कार और ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ. इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: जमीन विवाद में दबंगों ने चार लोगों को जलाया था जिंदा, अब जांच के लिए पहुंची FSL की टीम


पटना में BJP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, लड़की को अगवा करने का है आरोप, जानें क्या है पूरा मामला