सहरसाः बिहार स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन बिहार के लगभग जिलों से आए दिन लापरवाही की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला सूबे के सहरसा जिले के सदर अस्पताल का है, जहां एक बच्चे को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजना था, लेकिन अस्पताल की ओर से उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जा सका.
सड़क हादसे में हो गई थी मौत
अंत में उसके परिजन उसे गोद में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए. बताया जाता है कि सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के तुनयाही के पास एक ऑटो ने मोहम्मद कलाम के पांच वर्षीय बच्चे मोहम्मद इस्ताक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई.
24 घंटे के अंदर सिविल सर्जन ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों की मानें तो ऑटो से बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था. उसके बाद बच्चे को लेकर पीएचसी बिहरा चले गए. यहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है, जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
कोरोना का कहर बढ़ा तो बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर, अब सता रही है रोजगार की चिंता