बड़ी लापरवाही: घंटों वैक्सीन के स्वागत में जुटे रहे अस्पताल कर्मी, फ्रीजर में रखना नहीं समझा जरूरी
मुज्जफ्फरपुर से वैक्सीन लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब स्वास्थ्यकर्मियों को जल्दी करने को कहा तो अस्पताल कर्मी ने यह कहकर उन्हें रोक दिया कि थोड़ा इंतजार कीजिये, सिविल सर्जन साहब आते ही होंगे.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के सदर अस्पताल से कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. लंबे समय के इंतेजार और संक्रमण से हजारों व्यक्ति की मौत के बाद ईजाद वैक्सीन के प्रति हाजीपुर सदर अस्पताल के कर्मी लापरवाह दिखे. दरअसल, बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुजफ्फरपुर से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची थी.
घंटों स्वागत में जुटे रहे अस्पतालकर्मी
वैक्सीन के अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल कर्मी रेफ्रिजरेटर वैन को खोल कर वैक्सीन आने का जश्न मनाने में जुट गए. खुले वैन को देर तक फूलों से सजाया गया. बधाइयों का दौर शुरू हुआ. इस दौरान कुछ कर्मचारी मिठाई बांटते दिखे. हालांकि, इस बीच खुले रेफ्रिजरेटर वैन में वैक्सीन के डब्बे ऐसे ही पड़े रहे.
अस्पतालकर्मियों ने कही ये बात
इस दौरान मुज्जफ्फरपुर से वैक्सीन लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्यकर्मियों को जल्दी करने को कहा तो अस्पताल कर्मी ने यह कहकर उन्हें रोक दिया कि थोड़ा इंतजार कीजिये, सिविल सर्जन साहब आते ही होंगे. हालांकि, सिविल सर्जन के आने के बाद भी काफी देर तक वैक्सीन ऐसे ही पड़ी रही. घंटों बाद आखिरकार वैक्सीन को स्टोरेज रूम रखा गया.
सिविल सर्जन ने दिया अटपटा बयान
वहीं, जब इस लापरवाही के संबंध में सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन दो दिनों तक भी ऐसे ही पड़ी रही तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. गौरतलब है कि वैक्सीन के स्टोरेज के लिए लाखों खर्च कर स्टोरेज रूम बनाया गया है, जिसमें आईएलआर की व्यवस्था की गई है क्योंकि वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड एटमॉस्फियर की जरूरत है. यह जानते हुए भी कोरोना वैक्सीन के प्रति इतनी बड़ी लापरवाही करना चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शराब तस्करों ने शख्स के घर पर की रोड़ेबाजी और फायरिंग, जानें- क्या है पूरा मामला? क्या लालू की जगह लेने की तैयारी में हैं तेजस्वी? पार्टी कार्यालय में हुए इस बदलाव ने किया इशारा