भागलपुर: कुछ दिनों मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया था जहां एमबीए की पढ़ाई करने वाला छात्र बिन बुलाए किसी की शादी में घुस गया था और खाने लगा था. पकड़े जाने के बाद शर्मिंदा भी हुआ. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जो बिहार के भागलपुर का है. हालांकि बिहार के वीडियो में संदेश अच्छा दिया गया है कि अगर आप शादी में आकर खा लिए तो कोई बड़ी बात नहीं है. इस वायरल वीडियो की अब सच्चाई सामने आ गई है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक दूल्हे के साथ स्टेज पर बैठा है. वह दूल्हे से कहता है कि हम आपकी शादी में आए हैं, लेकिन हमें पता नहीं है कि आपका नाम क्या है. हम हॉस्टल में रहते हैं. हमको भूख लगा था. खाना नहीं बनाए थे. हम देखे यहां तो आ गए. आपको कोई दिक्कत? इस पर दूल्हा कहता है कि कोई दिक्कत नहीं. हॉस्टल में दूसरे बच्चा लोगों के लिए भी खाना लेते जाना.
अब जानिए पूरा मामला
दूल्हा और उसके साथ में दिखने वाला युवक दोनों भागलपुर कला केंद्र के कलाकार हैं. यह पूरा स्क्रिप्टेड है. एक शख्स की शादी सही में हो रही है जबकि दूसरा कलाकार आंमत्रित था. दूल्हा के रूप में अतुल रजक है जो भागलपुर बरारी का रहने वाला है. वहीं आलोक यादव भागलपुर कला केंद्र का छात्र है. दोनों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला जो वायरल हो गया.
इस मामले में मीडिया ने कलाकार आलोक यादव से बात की तो पता चला कि कुछ ऐसा करने का प्लान था जिससे कुछ लाइक मिले. तय भी हुआ. मौके पर स्क्रिप्ट भी तय हो गया. कलाकार ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि पॉपुलर होने के लिए यह पूरा ड्रामा तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ें- 'ये पाकिस्तान से विधायक बने हैं', BJP सांसद रमा देवी ने पवन जायसवाल को लेकर दिया बयान, जानिए मामला