(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: 63 विधायकों को आवंटित किया आवास, अब ये होगा इन MLA's का नया पता
बिहार विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 63 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है. इससे पहले 43 विधायकों और 14 मंत्रियों को आवास आवंटित किया गया था.
पटना: 17वीं विधानसभा में जीतकर आए 63 और विधायकों को आवास आवंटित कर दिया गया है. यह आवंटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया है. गौरतलब है कि बिहार सरकार के मौजूदा 14 मंत्रियों को विभाग द्वारा पहले ही आवास आवंटित कर दिया गया था. वहीं, मंत्रियों के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा वैसे 43 विधायकों को आवास आवंटित किया गया था, जो पिछली सरकार में भी विधायक थे.
सभी विधायकों को आवंटित नहीं किया गया है आवास
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विधानसभा के 63 सदस्य को आवास अदेय किराया पर प्रभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थायी रूप से आवंटित किया जाता है. गौरतबल है कि सरकार गठन को 2 महीने से ज्यादा वक़्त बीत चुका है. लेकिन अब तक सभी विधायकों को आवास आवंटित नहीं किया गया है. मालूम हो कि चुनाव में जीत के बाद लगभग 150 विधायकों के पटना के होटलों में रहने की व्यवस्था की गई थी, क्योंकि जो पुराने विधायक थे उन्हें पहले से भी आवास मिला हुआ था.
इन विधायकों को आवंटित किया गया आवास-
यह भी पढ़ें -
इंटर की परीक्षा के लिए जा रहे दादा-पोती को ट्रक ने कुचला, दादा की मौत, पोती की हालत गंभीर बिहार: जमीनी विवाद शांत कराने गए पुलिस गश्ती दल पर हमला, एक ASI जख्मी