Human Organs Found In Patna: राजधानी पटना के कंकडबाग इलाके में शनिवार ( 03 अगस्त) की शाम मानव शरिर के अंग मिलने से सनसनी फैल गई. रिहायशी इलाके में मानव अंग मिलने की खबर आग की तरह फैली और तरह-तरह की चर्चा जोर पकड़ने लगी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित मलाही पकडी के पास 90 फिट रोड स्थित पिलर नंबर 32 के पास इंसान का कटी हुई एड़ी बरामद हुई. इस घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई और फेके हुए अंगों को अपने में कब्जे में ले लिया.
इस बारे में जानकारी देते कंकड़बाग के थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दुसाधी मोड़ के पास एक मानव पैर है. इसमें एड़ी और पंजा लगा हुआ है. इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. मौके पर डॉग स्कवॉयड और एफएसएल को भी बुलाया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है यह एड़ी किसी महिला की है. पुलिस अब इस घटना के संबंध में आस-पास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.
पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालिया निशान
राजधानी में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं के बीच इंसान के शरीर के अंग के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के चुस्त दुरूस्त रहने पर सवालिया निशान भी उठ रहे हैं. कंकड़बाग का ये इलाके राजधानी के पॉश और व्यस्ततम इलाके में शुमार होता है. ऐसे में इस इलाके में घटी इस घटना के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं.
बता दें कि बिहार में इन दिनों बढ़े अपराधिक मामलों को लेकर सराकर पहले ही विपक्ष के निशाने पर है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम पर कंट्रोल नहीं हो सका है. आए दिन हत्या, लूट और गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं. अब इस तरह मानव शरीर के अंग मिलने से लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में चलती बाइक पर गिरा था विशाल ताड़ का पेड़, दो दोस्तों की मौत का लाइव वीडियो आया सामने