बेतिया: देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य के सभी कोर्ट को वर्चुअल सुनवाई करने का आदेश दिया है. कोर्ट में भीड़ ने लगे इस बाबत सरकार ने ये फैसला लिया है कि मामलों की ऑनलाइन सुनवाई की जाए.


न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी भी नहीं आएं कोर्ट


हालांकि, सरकार के इस फैसले से अधिवक्ता खुश नहीं हैं. ऐसे में वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बेतिया का है, जहां शुक्रवार को सैकड़ों अधिवक्ता सड़क पर उतरे और वर्चुअल कोर्ट का विरोध करते हुए फिजिकल कोर्ट की मांग की. अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर हमारे आने से कोरोना फैलने का खतरा है, तो न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी भी कोर्ट नहीं आएं.


स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन


गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज से वर्चुअल कोर्ट कंडक्ट करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, इस फैसले से नाराज अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बेतिया में विधिज्ञ संघ बेतिया के अध्यक्ष ए.के. मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काम काज ठप किया. उन्होंने शहर का मुख्य सड़क को जाम कर कोर्ट गेट पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई. उनके बीच कहीं भी सोशल डिस्टेंस नहीं दिखी. ना ही चेहरे पर मास्क दिखा. अधिवक्ताओं का कहना है कि फिजिकल कोर्ट की पूर्ववत शुरुआत होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.