आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के गेट नंबर 2 पर बुधवार की शाम हुई माले नेता गोपाल प्रसाद के बेटे विजय कुमार की हत्या के बाद गुरुवार को लोगों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद आक्रोशित माले समर्थक और मोहल्ले के लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. शिवगंज स्थित दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप शव को सड़क के बीच में रखकर हंगामा करने लगे.


सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी हिमांशु और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. माले नेता राजू यादव ने कहा कि गरीबों के नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र एंबुलेंस चालक विजय कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. ऐसे अपराधियों को बीजेपी और जेडीयू की सरकार का संरक्षण प्राप्त है.


राजू यादव ने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों को तत्काल 10 लाख रुपये मुआवजा और अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करे. साथ ही जहां विजय कुमार सदर अस्पताल गेट पर चाय दुकान चलाता था वहां निगम द्वारा दुकान बनाकर उनके परिजनों को सौंपा जाए. कहा कि बुधवार को ही भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने आश्वासन दिया था कि गुरुवार की सुबह 7 बजे तक मुआवजे का रकम उन्हें दे दिया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.


बुधवार की शाम की गई थी हत्या


सड़क जाम करने के बाद श्रम विभाग से एक लाख और बीस हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चेक मिलने और चाय दुकान वाली जगह पर दुकान बनाकर परिजनों को सौंपने के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया. मालूम हो कि बुधवार की सरेशाम हथियारबंद अपराधियों द्वारा सदर अस्पताल के मेन गेट पर माले नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र सह एंबुलेंस चालक विजय कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. भागने के दौरान अपराधियों ने एक ट्रैफिक सिपाही पर भी फायरिंग की थी. घटना में सिपाही बाल-बाल बचा था.



यह भी पढ़ें-


Gopalganj News: गोपालगंज में महिला ने लगाई फांसी, दहेज हत्या का केस हुआ तो पति ने भी दे दी जान


बिहारः ‘ये जो हम कह रहें हैं, बस सदियों का दर्द है’, जीतन राम मांझी ने कहा- अभी गुस्से का इजहार कहां किया