बिहारः प्यार में शादी के बाद मिला धोखा तो परिवार को किया याद, पिता ने कहा- मर गई हो तुम, अब कोर्ट पहुंची
पूरा मामला गोपालगंज और ओडिशा से जुड़ा हुआ है. 2019 में प्रिया घर से बगावत कर चार लाख रुपये लेकर प्रेमी के लिए भाग आई थी. थाने में नहीं नहीं सुनी गई तो कोर्ट का सहारा लिया है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बुधवार को प्यार और शादी के बाद धोखा मिलने का एक मामला सामने आया. एक युवक ने खुद को इंजीनियर बताया, लड़की के सामने अपना नाम और जाति भी बदल दिया. ऐसा करके युवती को उसने अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया. प्यार के बाद दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.
दरअसल, यह पूरा मामला गोपालगंज और ओडिशा से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि हथुआ के मुंडेरा के रहने वाले एक युवक को ओडिशा के एक वकील की बेटी से प्यार हो गया. प्रेमिका ने युवक की बातों में आकर घर को छोड़ने का फैसला कर लिया और प्रेमी उसे ओडिशा से लेकर हथुआ के मुंडेरा आ गया. मुंडेरा आने के बाद लड़की को पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है.
हथुआ में लड़की के नाम पर खोला ऑर्केस्ट्रा
इसके बाद उसने इसकी शिकायत की, तो उसे पीटा गया. डर के मारे वह चुप रही. सब कुछ सहती रही. जब उत्पीड़न असहनीय हो गया तो मां-बाप के पास फोन किया. वकील पिता ने साफ कह दिया कि तुम मेरे लिए मर गई हो. पिता के घर भी वापस नहीं जा सकती थी. इस बीच लड़के के घर वालों ने उसे निकाल दिया. पति ने उसे हथुआ में इसके ही नाम पर ऑर्केस्ट्रा खोल दिया. तीन बार गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात भी कराया. इसकी शिकायत करने वह मीरगंज थाने में गई. यहां पुलिस ने महिला थाने में जाने के लिए कहा. महिला थाने की पुलिस ने भी नहीं सुनी. अंत में न्यायालय में इंसाफ की अपील की. अब इस मामले को प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह की कोर्ट ने घटना को गंभीरता से लिया है.
बता दें कि ओडिशा के भुवनेश्वर शहर के रहने वाले अधिवक्ता की पुत्री प्रिया कुमारी को मुंडेरा के रहने वाले एक युवक ने अपना नाम राजू बता कर खुद को इंजीनियर बताया था. उसके बाद वह लड़की के पीछे पड़ गया. 2019 में प्रिया घर से बगावत कर चार लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के लिए भाग आई थी.
यह भी पढ़ें-