मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के जगतपुरा गांव की है, जहां पत्नी पर छींटाकशी से नाराज पति ने वृद्ध की पीट-पीटकर जान ले ली. मृतक की पहचान महेश दास के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम महेश दास ने महिला सब्जी विक्रेता पूनम देवी जो अपनी सहेली पूजा देवी के साथ टमाटर लेकर जा रही थी से सब्जी की कीमत पूछी. हालांकि, टमाटर की जगह उसने बैंगन कह दिया.
गलतफहमी के कारण हुई हत्या
इस बात को पूनम ने गलत सेंस में ले लिया, जिसके बाद बवाल मच गया. स्थानीय लोगों ने महेश दास की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से पेशे से किसान महेश दास घायल हो गया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, बुधवार की सुबह फिर से विवाद शुरू हो गई. पूनम के परिजनों ने महेश के घर पहुंचकर उसकी खूब पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए पूनम और पूजा को हिरासत में ले लिया.
इस मामले में महेश के परिजनों ने पूनम देवी, पूजा देवी और ब्रह्मदेव मंडल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इधर, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उस पर पहले से भी मर्डर केस चल रही है.
मृतक की बेटी ने बताई सच्चाई
मृतक की बेटी सोनम ने कहा कि उसके पिता टमाटर लेने जा रहे थे. इसी बीच दोनों महिला सामान से भरी टोकरी माथे पर रख कर जा रही थी. उसके पिता ने किसी और से सब्जी की कीमत पूछी, जिसे महिलाओं ने गलत सेंस में ले लिया. उनकी गलतफहमी के कारण पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इधर, पूरे मामले में खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि गलतफहमी के कारण हुए विवाद में पूरी घटना घटित हुई है.
अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 घोषित, DigiLocker और SMS से ऐसे करें चेक
Watch: सड़क किनारे खाई में गिरी कार तो निकलने लगी शराब की बोतलें, फिर क्या... लूट ले गए बिहार के लोग