सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मामला जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव का है, जहां गुरुवार की देर रात आरोपी महेंद्र मंडल और उसके परिजनों ने मिलकर 26 वर्षीय आशा देवी की हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार महिला की शादी वर्ष 2016 में हुई थी.


आरोपी को है नशे की लत


घटना के संबंध में मृतिका आशा के मधुबनी निवासी भाई अरविंद मंडल ने बताया कि उसकी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2016 में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव निवासी महेंद्र मंडल से हुई था. महेंद्र मंडल नशा करता था और कहीं कमाने भी नहीं जाता था. कई बार पति-पत्नी के बीच पहले भी आपसी विवाद हुआ था, जिसे समाज के लोगों सुलझा दिया गया था.


मृतिका के हैं दो बच्चे


इसी क्रम में बीती रात विवाद होने के बाद आरोपी ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मृतिका आशा देवी के 2 बच्चे हैं. इधर, घटना के बाद से परिवार के सभी सदस्य फरार हैं. घटना की सूचना पाकर उक्त गांव में ही रहने वाले आशा के चाचा मौके पर पहुंचे और निर्मली थाना पुलिस को सूचना दी.


गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस


सूचना पाकर निर्मली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. घटना के संबंध में निर्मली थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें - 


RJD सांसद मनोज झा को CM नीतीश ने दिया जवाब, कहा- पार्लियामेंट भेज दी गयी है 'रिपोर्ट'



'कोरोना घोटाले' पर CM नीतीश कुमार बोले- प्रिंसिपल सेक्रेटरी से हुई बात, की जा रही है कार्रवाई