भागलपुरः नवगछिया में मंगलवार को अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव वार्ड-10 की है. किसान की पहचान 55 वर्षीय सुबोध सिंह के रूप में की गई है. तीन की संख्या में बाइक से पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान उसकी पत्नी भी वहीं थी.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबोध अर्द्धनिर्मित मकान के पास मकई की फसल तैयार करवा रहा था. इसी दौरान दोपहर में 2:30 बजे के करीब बाइक से तीन लोग पहुंचे. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया.


हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढका था


बदमाशों ने कनपटी, छाती, पेट और बाएं हाथ में गोली मारी और बाइक से एनएच 31 की ओर भाग निकले. सुबोध को पांच गोली लगी थी जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस पूरे वारदात के समय उसकी पत्नी सामने ही थी. बदमाशों को कोई पहचान नहीं पाया है. बदमाशों ने हेलमेट और रूमाल से चेहरे को ढक कर आए थे.


घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


किसान की हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर जुट गए. घटना के बाद सुबोध की पत्नी धर्मशीला देवी, बेटे कक्कू और विक्की कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले की महिलाएं उन्हें चुप कराने में थीं.


इधर हत्या की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई राघव सिंह और उपेंद्र मुखिया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलिय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटनास्थल से दो खोखा, एक कारतूस बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


जहानाबादः स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट में अपराधियों के करीब पहुंची पुलिस, हिरासत में लिए गए तीन लड़के


Bihar Corona Update: बिहार में तीन करोड़ से अधिक लोगों की हो चुकी जांच, 24 घंटे में मिले 1,174 नए संक्रमित