Bihar IAS Officers Transferred: बिहार की नीतीश सरकार ने एक बार फिर राज्य के 22 आईएएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. समान प्रशासन विभाग ने रविवार (20 अक्टूबर) को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. कई विभाग के सचिव बदले गए हैं. कार्तिकेय धनजी पथ निर्माण विभाग के सचिव बनाए गए हैं. जबकि रचना पाटिल संग्रहालय निदेशक बनाई गई हैं. वहीं मानवेंद्र कुमार बिहार शिक्षा वित्त निगम के मुख्य कार्य पदाधिकारी बनाए गए हैं. 


इन अधिकारियों का हुआ ताबदला


इसके अलावा राहुल कुमार को विशेष सचिव वित्त विभाग, योगेंद्र सिंह को राज्य परियोजना निषेध, शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं रंजीता को समाज कल्याण के निदेशक के पद पर भेजा गया है. रंजिता अगले आदेश तक सामाजिक सुरक्षा और समाज कल्याण विभाग के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं आनन्द शर्मा पंचायती राज के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 


खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. नवीन कुमार सिंह अगले आदेश तक के लिए समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. मो0 इबरार आलम को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. 


22 आईएएस के विभागों में कियागया बदलाव


जीविका ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी को अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग आयुक्त, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा रजीश कुमार, नंद लाल आर्य, विनोद सिंह, राजेश भारती और मो. वारिस खान समेत 22 आईएएस के पदों में बदलाव कर दूसरे विभाग में भेज दिया गया है.


दरअसल बिहार सरकार अपने तमाम विभागों के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसे बदलाव करती रहती है. दरअसल कई सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप भी आए दिन लगते रहते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Exclusive: CM नीतीश के स्वास्थ्य पर क्या बोले चिराग पासवान? गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी साफ किया रुख