Bihar IAS Officers Transferred: बिहार के प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर आ रही है, जहां बुधवार (28 अगस्त) को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है. 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि 11 अधिकारियों को फिलहाल उनके पदों से मुक्त रखा गया है. उन्हें पटना में पदस्थापन का इंतजार करने को कहा गया है. 


इन अधिकारियों को करना होगा इंतजार


अधिसूचना के मुताबिक जो पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग पटना में योगदान कर अगले आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे. उनमें आशुतोष द्विवेदी (2018), वैभव श्रीवास्तव (2016), विनोद दूहन (2018), अभिषेक रचान (2018), शेखर आनन्द (2018), निखिल धनराज निप्पणीकर (2018), नितिन कुमार सिंह (2018), साहिला (2018), कुमार अनुराग (2019), गुंजन सिंह (2020) और प्रतिभा रानी (2018) को फिलहाल पदस्थापन का इंतजार करना होगा. 

इन अधिकारियों का हुआ तबादला


सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार विक्रम वीर डीडीसी भोजपुर को अगले आदेश तक नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. वहीं प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त नवादा के पद पर भेजा गया है. दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा को अगले आदेश तक नगर आयुक्त नालंदा के पद पर पदस्थापित किया गया है. सुमित कुमार नगर आयुक्त छपरा को अगले आदेश तक डीडीसी पश्चिमी चंपारण बेतिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.


ये अधिकारी भी हुए इधर से उधर


इसके अलावा प्रीति डीडीसी खगड़िया को अगले आदेश तक नगर आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. नवीन कुमार नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को अगले आदेश तक डीडीसी गया के पद पर भेजा गया है. जितेंद्र कुमार पाल नगर आयुक्त रोहतास को अगले आदेश तक डीडीसी छपरा के पद पर भेजा गया है. श्रेष्ठ अनुपम एसडीओ मोतिहारी को अगले आदेश तक डीडीसी मुजफ्फरपुर के पद पर भेजा गया है. वैभव श्रीवास्तव को नालंदा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है, जबकि शेखर आनंद को नालंदा का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. अभिषेक पलासिया को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर भेजा गया है.


ये भी पढ़ेंः 'झारखंड की 'बोतल' पीने के बाद गोपाल मंडल...', अपनी ही पार्टी के विधायक का सांसद अजय मंडल ने इस अंदाज में दिया जवाब