Gaya Blast: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल
पचरुखी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट कर गए. इस हादसे में दो जवान घायल हो गए.
![Gaya Blast: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल Bihar: IED blast during search operation in Gaya, two soldiers of Cobra battalion injured ann Gaya Blast: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/4a16d69e3791309c7491fc5c63bd9e9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार के औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सर्च ऑपेरशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में कोबरा-205 बटालियन के सहायक कमांडेंट और रेडियो ऑपरेटर के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद घायल जवानों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा है.
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली
मिली जानकारी अनुसार जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पचरुखी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट कर गए. इस हादसे में दो जवान घायल हो गए. घटना देर शाम घटी, ऐसे में नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए.
नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना
बताया जा रहा है कि सर्च ऑपेरशन के दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी. दोने के बीच मुठभेड़ चल ही रही थी कि आईईडी ब्लास्ट कर दी गई. ब्लास्ट में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट और रेडियो ऑपरेटर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को आननफानन एएनएमसीएच इलाज के लिए लाया गया है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)