पटना: देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. पूर्व मध्य रेल द्वारा भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति प्लेटफार्म, रेलवे परिसर में बिना मास्क पाए जाते हैं तो वैसे व्यक्ति से जुर्माना के रूप में 500 (पांच सौ) रुपए का जुर्माना लिया जा सकता है.


लगातार की जा रही है निगरानी


मालूम हो कि ट्रेनों, प्लेटफार्म, रेल परिसर आदि में रेल सुरक्षा बलों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है. कहीं कोई चूक ना हो इसलिए इसमें स्टेशनों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है. ऐसे में सभी यात्रियों पर नज़र रखने की पूरी तैयारी है, जिन्हें भी मास्क के बिना पकड़ा गया, उन्हें जेब ढीली करनी पड़ेगी.


गौरतलब है कि बिहार में बढ़तेे कोरोना के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पीसी की थी. इस दौरान उन्होंने एलान किया था कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सूबे के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को अगले 1 सप्ताह के लिए बंद रहेंगे.


मंदिरों में आम लोगों की 'नो एंट्री'


इसके साथ ही कोरोना को लेकर आम लोगों के मूवमेंट पर भी पांबन्दी लगाई गई है. सरकारी आदेश के अनुसार राज्य में 30 अप्रैल तक अब दुकानें शाम के 7:00 बजे तक ही खुलेंगे. वहीं, होटल-रेस्टोरेंट शाम के 7:00 बजे के बाद भी खुले रहेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल में 50% लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी. सभी धार्मिक स्थलों पर 30 अप्रैल आम लोगों के प्रवेश को वर्जित किया गया है.


सरकारी आदेश के मुताबिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% लोगों को ही बैठाने की अनुमति होगी. वहीं, शादी में 200 लोगों और श्राद्ध में 50 लोगों के उपस्थित होने की अनुमति है.


सीएम नीतीश ने कहा था कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा और जो पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें रखने की और बाकी लोगों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी. महाराष्ट्र से आने वाले जो लोग पॉजिटिव होंगे, उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. बाकी लोग अपने घर में आइसोलेशन में रहेंगे.


यह भी पढ़ें  -


बिहार में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शाम सात बजे के बाद बंद होंगे बाजार, मंदिरों में नहीं मिलेगी एंट्री



बिहार: बालू माफियाओं के हौंसले बुलंद, पुलिस जवानों गोलीबारी और पथराव कर ले भागे कई ट्रक