बिहार: अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाया, सब इंस्पेक्टर की तोड़ी हड्डी
जब पुलिस छापेमारी स्थल से रवाना होने लगी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करते हुए सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद को बंधक बना लिया.
![बिहार: अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाया, सब इंस्पेक्टर की तोड़ी हड्डी Bihar: Illegal liquor traders hostage to policeman, broken bone of sub inspector बिहार: अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मी को बंधक बनाया, सब इंस्पेक्टर की तोड़ी हड्डी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05212218/bihar-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतर्गत सतलख्खा गांव में बुधवार की रात्रि अवैध शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमें थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
रहिका थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि जख्मी पुलिसकर्मियों में सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद और प्रोविजनल सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार भी शामिल हैं. हमले में कुमार के हाथ की हड्डी टूट गई.
96 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि सतलख्खा गांव में पुलिस की छापेमारी में 51 देसी शराब की बोतलें बरामद की गईं. इस सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जब पुलिस छापेमारी स्थल से रवाना होने लगी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करते हुए सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद को बंधक बना लिया.
पुलिस टीम जब उपेंद्र को छुड़ाने गयी तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें रहिका थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुल 96 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें 46 नामजद और 50 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: एबीपी की खबर का असर, हर्ष फायरिंग का आरोपी सीआईएसफ जवान गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)