पटना: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के एसएच-69 पर गुल्ली टांड गांव के पास गुरुवार के अहले सुबह अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. तीनों मृतक मजदूर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव के रहने वाले थे और मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे.
रोज की तरह काम पर निकले थे तीनों
मिली जानकारी अनुसार तीनों आज भी रोज की तरह बालू उतारने के लिए ट्रैक्टर पर जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ-साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जोरों पर है अवैध बालू की ढुलाई का धंधा
स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में सोन नदी से अवैध बालू की खुदाई और ढुलाई का धंधा जोरों पर है. आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में ये काम हो रहा है. इसी का नतीजा है कि आज तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजना चाहती थी. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में ही पोस्टमार्टम कराने की मांग की.
दअरसल, पहले अनुमंडल क्षेत्र के मृतकों का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में ही होता था. लेकिन बीच कुछ दिनों से शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा जा रहा है. इस वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Updates: पिछले 24 घंटे 21 लोगों की कोरोना ने ली जान, मृतकों में बच्ची भी शामिल
कल से शुरू होगा चैती छठ, घाटों पर जाने से लगी रोक, सार्वजनिक स्थल पर नहीं पढ़ सकेंगे जुमे की नमाज