जहानाबादः यास’ तूफान को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी है. गुरुवार को इसका असर जहानाबाद जिले में देखने को मिला. तेज आंधी तूफान की वजह से विष्णुगंज में मकान तो शिवा जी पथ में एक दुकान का छज्जा गिर गया. वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए.


शहर के विष्णु गंज मोहल्ले में दिनेश शर्मा का मकान गिर जाने से दो गाय दब गईं जिसमें एक की मौत हो गई. इधर शहर के शिवाजी मार्ग स्थित एक दुकान का छज्जा गिर गया. हालांकि बारिश और लॉकडाउन के कारण वहां पर सन्नाटा होने की वजह से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. कई मोहल्ले मसलन नयाटोला, मलहचक, गड़ेरिया खंड, सब्जी मंडी विष्णु गंज और शेखालमचक सहित कई मोहल्ले में बारिश का पानी नालियों से ऊपर गलियों में गुजरने लगा है. वहीं कई घरों में भी पानी घुस गया.


राजा बाजार रेलवे अंडरपास में भरा पानी


वहीं दूसरी ओर, राजा बाजार रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के कारण बड़ी मुश्किल से गाड़ियों का परिचालन हो पा रहा है. बड़े वाहन तो किसी तरह गुजर जा रहे थे, लेकिन बाइक को पार होने में परेशानी हो रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कमोबेश वैसे ही हालात हैं. घोसी हुलासगंज और मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में भी तूफान का असर देखने को मिल रहा है. इलाके में तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं इलाके में विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित है. हालांकी घोसी प्रखंड क्षेत्र में विभाग के कर्मियों द्वारा कई बार बिजली आपूर्ति शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रही है.


डीएम ने एनएचआई और नगर परिषद को दी विशेष हिदायत


डीएम नवीन कुमार ने यास तूफान को लेकर प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा है. डीएम ने राजा बाजार अंडर पास के जल जमाव को दूर करने के लिए एनएच के इंजीनियरों को विशेष टॉस्क दिया है. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सदर अस्पताल और वार्ड 18 सहित शहर के जलजमाव वाले इलाके में नाले की सफाई और जल निकासी के प्रबंध करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा तो मदद कर रहा ‘सखी वन स्टॉप’, सिवान में मोबाइल से काउंसलिंग