पटना: अगर आप पटना में रहते हैं और महंगे मोबाइल रखने के शौकीन हैं, तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, राजधानी पटना में एक बार फिर कम उम्र के मासूम सी शक्ल के शातिर बच्चे कहर बरपा रहे हैं. ये बच्चे शहर की बड़ी दुकानों और मॉल में घूमते रहते हैं और उन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं जो महंगे स्मार्ट फोन रखते हैं. ये इतने शातिर हैं कि आप एक पल को भी लापरवाह हुए तो पलक झपकते ही आपकी जेब से आपका महंगा मोबाइल फोन निकाल भीड़ में चम्पत हो जाते हैं. ऐसे ही एक शातिर बच्चे की करतूत के शिकार हुए हैं, डॉ.आशुतोष त्रिवेदी.


पलक झपकते ही बच्चे ने चुराया मोबाइल


राजधानी पटना के पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के राय जी की गली निवासी डॉक्टर आशुतोष त्रिवेदी ओरो डेंटल के नाम से अपना निजी क्लिनिक भी चलाते हैं. शुक्रवार की दोपहर 3 बजे डॉक्टर साहब हीरालाल नामक प्रसिद्ध मिठाई दुकान के बगल में स्थित शॉप से खरीदारी करने पहुंचे थे. इस दौरान डॉक्टर ने अपना सैमसंग का मॉडल नंबर एस-20 (अल्ट्रा) अपनी जेब में रखे हुए थे.


सीसीटीवी की मदद से चोरी का हुआ खुलासा


दुकान से सामान की खरीदारी करने के बाद जब वो बाहर निकले तो जैकेट की जेब मे रखा मोबाइल नही था. मोबाइल के जेब में न होने पर वो फौरन दुकान में लौटे और मोबाइल इधर-उधर ढूढा पर नतीजा सिफर निकला. दुकानदार को भी जब उनके मोबाइल गुम होने की जानकारी मिली तो उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसे देखने के बाद स्पष्ट हुआ कि शॉप में ही सामान खरीदने के वक्त एक कम उम्र बच्चे ने बेहद शातिराना ढंग से उनका महंगा मोबाइल जेब से निकाल लिया और पलक झपकते ही दुकान से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में डॉक्टर ने जिले के कृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज कराया है.


देशभर में ऐसे कई मामले


उस बच्चे की शातिराना तरीके से मोबाइल चुराने की पूरी वारदात दुकान में लगी तीसरी आंख ने कैप्चर कर लिया था. हालांकि, देशभर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और आखिर में सीसीटीवी की मदद से चोर को कई बार पकड़ा भी गया है. बावजूद इसके मोबाइल चोरी का ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन ब दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी, जमकर चली गोलियां, VIDEO वायरल

तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, कहा- आपके 15 साल के 'कुशासन' से कहीं ज्यादा सुनहरा था अतीत