बिहार: आरा में अपराधियों ने कॉल कर शख्स को घर से बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या
परिजनों ने बताया कि मृतक जय प्रकाश पासवान का गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व का विवाद था. लेकिन विवाद का कारण क्या था यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है.
![बिहार: आरा में अपराधियों ने कॉल कर शख्स को घर से बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या Bihar: In Ara, criminals call and call the person from home, then shoot him to death ann बिहार: आरा में अपराधियों ने कॉल कर शख्स को घर से बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/08152313/IMG-20201208-WA0013_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उगना गांव में सोमवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने कॉल कर घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी अनुसार मृतक जिले के उगना गांव निवासी लक्ष्मण पासवान का 32 वर्षीय बेटा जय प्रकाश पासवान है, जो गांव में ही रह कर खेती किया करता था. घटना के संबंध में मृतक के परिजन चंद्रमा पासवान ने बताया कि वह अपने जीजा जय प्रकाश पासवान के साथ गांव के ही पिंटू रवानी के भाई उमेश रवानी के लड़के के तिलक समारोह में गया था.
उन्होंने बताया कि तिलक समारोह से जब वह दोनों वापस घर आकर बैठे थे, तभी मृतक के मोबाइल पर कॉल आया कि गांव में झगड़ा हुआ है. इसके बाद मृतक घर से बाहर निकल गए. इसी बीच कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई. गोली चलने की आवाज सुनते ही मृतक के परिजनों ने बाहर निकल कर देखा कि तो मृतक नीचे जमीन में गिरे पड़े थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए बिना उपचार के ही आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
परिजन उन्हें आरा सदर अस्पताल पहुंचा ही रहे थे कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
परिजनों ने बताया कि मृतक जय प्रकाश पासवान का गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व का विवाद था. लेकिन विवाद का कारण क्या था यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)