आरा: बिहार के आरा जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा चेक पोस्ट पर बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने ब्रोडर्सन (बालू) कंपनी के दो स्टाफ को गोली मार दी. घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में एक जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के अगरसंडा बेहरा गांव निवासी गुलाम मजीद का 21 वर्षीय बेटा गुलाम सफदर है. जबकि दूसरा जख्मी गड़हनी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मो. सुलेमान का 38 वर्षीय बेटा नेसार अंसारी है.
चालान को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में जख्मी नेसार अंसारी ने बताया कि वह दोनों ब्रॉडसर्न कंपनी में बबुरा चेक पोस्ट पर बालू चालान चेक करने का काम करते हैं. हर रोज की तरह सोमवार रात भी वे बबुरा चेक पोस्ट पर बालू लोडेड ट्रक का चालान चेक कर रहे थे. तभी कुछ बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक बिना चालान के जा रहे थे. इसका जब उन्होंने विरोध किया तो 10 की संख्या में हथियारबंद लोग वहां आ धमके और जबरन ट्रक को पास कराने लगे.
इसी बात को लेकर हथियारबंद लोगों से कर्मियों की नोकझोंक हुई, जिसके बाद उन्होंने ने दोनों को गोली मार दी. बता दें कि जख्मी गुलाम सफदर को गोली दाहिने पैर के जांघ पर लगी है. जबकि दूसरे जख्मी नेसार अंसारी को बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है.
एसपी ने कही ये बात
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के संबंध में भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अभी कुछ क्लियर नहीं कहा जा सकता है. दो लोगों के पैर में गोली लगी है. गोली किसने चलाई, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. दोनों घायलों को साधारण चोट आई है.
यह भी पढ़ें -
इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
पश्चिम बंगाल के साथ मिशन असम की रूपरेखा तैयार करने में जुटी RJD, कल होगी अहम बैठक