औरंगाबाद/जहानाबाद: कोरोना की दूसरी और नई लहर पहले की तुलना में और भी खतरनाक साबित हो रही है. हर दिन संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, कई जिलों में कोरोना संक्रमण से मौत का भी मामला सामने आ रहा है. मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद में वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार मृतक रांची के एक निजी कंपनी में कार्यरत था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 5-7 दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिस कारण उसे काफी कमजोरी हो गई थी. ऐसे में अपने तबीयत खराब होने की सूचना मृतक ने औरंगाबाद में रहने वाले अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्हें रांची से औरंगाबाद बुला लिया गया.
रांची से आने के बाद सोमवार को जब सदर अस्पताल में मृतक ने कोरोना टेस्ट कराया तो वह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से वे होम क्वारेंटाइन में थे. लेकिन मंगलवार की शाम मृतक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कोरोना संक्रमण से शिक्षिका की हुई मौत
इधर, जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के रामदेवचक विद्यालय की शिक्षिका अनिता कुमारी की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह बीते कई दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित थी. ऐसे में सोमवार को सदर अस्पताल में उसने कोरोना टेस्ट कराई थी. परिजनों की मानें तो मृतका में कोरोना के सभी लक्षण थे. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक शिक्षिका की कोरोना से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है क्योंकि वे मृतका के जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
700 पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
बता दें कि जहानाबाद में मंगलवार को कोरोना के 153 नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 746 हो गई है. सीएस डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में सोमवार को 153 नए केस मिले थे. उन्होंने बताया कि नए पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है. बाहर से आ रहे लोग, यहां आकर अपने सगे संबंधियों को भी संक्रमित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -