छपरा: बिहार के सारण के छपरा मंडल कारा की गेट पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी के दौरान अपराधियों ने जेल गेट पर सुरक्षा में तैनात सिपाही को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सिपाही को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, एसपी धूरत सावली सावलाराम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.


मिली जानकारी अनुसार बीती रात लगभग 10:45 बजे सारण मंडल कारा की गेट पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, जिसमें जेल गेट के बाहर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रामाशंकर यादव को गोली लग गई है. अब तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन देर रात जेल गेट पर फायरिंग की घटना ने यह सिद्ध कर दिया है कि जिले में अपराधी के हौसले बुलंद हैं.


इधर, घटना के संबंध में जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि जेल की सुरक्षा को और बढ़ाया जा रहा है. जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करें. वहीं, जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि रात में जेल गेट पर फायरिंग की गई, जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं.


वहीं, इस घटना पर छपरा के भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि अब तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. रात 10:45 बजे की घटना है. लेकिन इस घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: सिवान में सनकी शख्स ने अपने ही परिवार पर बोला हमला, बेटा-बेटी समेत चार लोगों की कर दी हत्या



बिहार: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' है झूठी बात