बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा
Bihar News: कोटवा के अहिरौलिया गांव के वार्ड-10 की घटना है. इस गांव के ही रहने वाले दुखी पंडित ने नया शौचालय बनवाया था, जिसका ढक्कन खुला था. इसकी वजह से बच्चा उसमें गिर गया.
![बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा Bihar in Motihari 4 people died in the rescue of child who fell in toilet tank accident occurred due to suffocation ann बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/8b1b878f044f56d41c3334f700fb4381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारीः कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के वार्ड-10 में नव निर्मित शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को बचाने के क्रम में गुरुवार को चार लोगों की एक-एक कर मौत हो गई. दम घुटने से दो लोगों की टंकी में ही जान चली गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. शौचालय में बने गैस से यह हादसा हुआ है. हालांकि बच्चा सुरक्षित है. घटना के बाद से परिजनों के साथ गांव में भी कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार, अहिरौलिया के रहने वाले दुखी पंडित ने नया शौचालय बनवाया था, जिसका ढक्कन खुला था. इसी दौरान गुरुवार की शाम अमित नाम का बच्चा उसी टंकी में गिर गया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अमित को निकालने में जुट गए. इसके लिए चार लोग टंकी में घुसे जिसमें दो लोगों की टंकी में ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने मोतिहारी लाने के क्रम में दम तोड़ दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल
घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही कोटवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान परिजनों और आसपास के लोगों से शुरुआती पूछताछ की. पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी लाया. मृतकों में 35 वर्षीय राजू पंडित, 35 वर्षीय बिगू साह, 20 वर्षीय राहुल साह, 13 वर्षीय निरंजन पंडित शामिल हैं. यह सभी अहिरौलिया गांव ही रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)