नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में सोमवार को बेटे को जन्म नहीं दे पा रही बहू की हत्या कर दी गई. घटना जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मलविघा गांव की है, जहां ससुराल वालों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुत्र की प्राप्ति नहीं होने पर ससुराल वालों ने पहले विवाहिता की हत्या की. फिर उसके शव फांसी के फंदे से लटका दिया, ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके.
सात साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि छज्जू मोहल्ला निवासी आरसी फातिमा की शादी इस्लामपुर के मलबिघा गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के साथ 7 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ साल बाद विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची के जन्म के बाद से ही पति द्वारा पत्नी को बेटे की प्राप्ति के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था.
तीन बेटियों को महिला ने दिया जन्म
इसी क्रम में विवाहिता ने एक के बाद एक कुल तीन बेटियों को जन्म दिया. इस बात से नाराज ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बेटे की चाह में बैठे पिता ने कभी अपनी बच्चियों को प्यार नहीं किया. वो हमेशा बच्चियों को भी प्रताड़ित करता था. वहीं, पत्नी को बेटा जन्म नहीं देने पर दूसरी शादी करने की धमकी देता था.
इन्हीं विवादों के बीच आखिरकार सोमवार को ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाते हुए इस्लामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: बोरे बेचना पड़ा महंगा, शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित, वीडियो VIRAL होने के बाद की कार्रवाई
Bihar Crime: पति ने कॉल कर पत्नी को मायके से वापस बुलाया घर, फिर चाकू से गोदकर कर दी हत्या