Bihar News: पटना में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार ने कई लोगों को कुचला, रिक्शा और ई-रिक्शा में भी मारी टक्कर
Patna Accident: तेज रफ्तार इस गाड़ी ने सड़क पर चल रहे कुछ लोगों को भी कुचल दिया है. घायल हुए लोगों को गंभीर चोट आई हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीक की अस्पताल में भेजा गया.
Patna High Speed Car Crushed Many People: राजधानी पटना में एक तेज रफ्तार कार ने रविवार (20 अक्टूबर) को कई रिक्शा और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी है. राजधानी पटना के पॉश इलाके वीरचंद पटेल पथ पर यह बड़ा हादसा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी दफ्तर के बीच में ये इलाका पड़ता है, जहां ये हादसा हुआ है. सड़क पर चल रहे कुछ लोगों को भी तेज रफ्तार इस गाड़ी ने कुचल दिया है. घायल हुए लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है.
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि इस कार से टक्कर लगने के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय थाना कोतवाली पहुंच चुकी है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बाद कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जबकि गाड़ी में कई महिलाएं बैठी हुई थीं.
लोगों का गुस्सा कार सवार पर फूटा
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ और कई लोग कार में बैठे अन्य लोगों पर फूट पड़े. लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, चालक का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. आए दिन किसी ना किसी इलाके में बड़ी सड़क दुर्घटना हो ही जा रही है. लड़क सुरक्षा नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. तमाम जानकारियों के बावजूद लापरवाही लोगों की जानें ले रही हैं और कई लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.