पूर्णिया: बिहार समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि जारी है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना से निपटने के लिए लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस को पालन करने की अपील कर रही है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार के पूर्णिया के बुजुर्ग सड़क पर उतर आए हैं और युवाओं को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर हैं.


पूर्णिया के आरएन शाह चौक पर लगभग छह बुजुर्ग सड़क पर राहगीरों को मास्क की जरूरत समझते हुए मास्क बांट रहे हैं. साथ ही जो मास्क को पॉकेट में रखकर लापरवाह की तरह घूम रहे हैं, उन्हें फूल देकर भूल सुधारने की अपील कर रहे हैं.



जैविक खेती से जुड़े पूर्णिया निवासी संजय बनर्जी बताते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में जो युवा वर्ग सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे हैं, उन्हें मास्क देकर इस खतरनाक महामारी से बचने के लिए मास्क की अहमियत बताई जा रही है.


पूर्णिया के आर एन साव चौक पर बुजुर्गों ने घंटों खड़े होकर बे-मास्क लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. इस क्रम में जो लोग बगैर मास्क के सड़कों पर चलते हुए दिख रहे थे, उन्हें बुर्जुगों द्वारा मास्क के साथ फूल भी भेंट किया जा रहा था.


इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे बुजुर्गों ने कहा कि लापरवाही बरतने से खुद की जिंदगी तो तबाह होगी ही साथ में परिवार को भी भारी नुकसान पहुंचेगा. कोविड के खतरे को तेजी से बढ़ते देखते हुए लोगों को खुद सावधानी बरतने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्ता