समस्तीपुर: जिले में हर शनिवार को बिहार सरकार के निर्देश पर सभी थाना परिसर में भूमि विवाद मामले के निपटारे के लिए सीओ और थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. बावजूद जिला में भूमि विवाद की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दो पक्षो के बीच हुई हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट गांव का है जहां भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट की गई. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए. घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा.
भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद
कई लोग आपस में लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीट रहे. वीडियो शुक्रवार की शाम से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्टेशन रोड मोहल्ले के सुरेश महतो और राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. शुक्रवार दोपहर सुरेश महतो राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा पूर्व से कब्जा की गई जमीन पर पशु बांधने के लिए पहुंचे. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद देखते ही देखते दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी और डंडे से प्रहार कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना में सुरेश महतो, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के अलावा दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है. सभी घायलों को विभूतिपुर के पीएचसी में भर्ती कराया गया है. उधर, चचेरे भाइयों के बीच हो रही मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan की बेटी सुरभि बनीं मुंगेर की बहू, रिसेप्शन में पहुंचे ललन सिंह, नीरब बबलू समेत कई दिग्गज, देखें तस्वीरें