Bihar Crime: सीवान में लुटेरों ने अस्पताल को किया टारगेट, हथियार लेकर घुसे अंदर, मरीजों को पीटा, फिर...
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महादेवा ओपी थाने को दी. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान में जुटी है.

सीवान: बिहार का सीवान जिले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने अब स्वर्ण व्यवसायी के साथ-साथ अस्पताल संचालकों को भी टारगेट करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के बड़हरिया रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल की है, जहां बुधवार की रात में चार की संख्या में बदमाश फिल्मी स्टाईल में प्रवेश कर गए और हाथों में पिस्टल लहराते पहले मरीजों को पीटा और फिर लूटपाट की कोशिश की.
हालांकि, जब बदमाश लूट करने में असफल हो गए, तो उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों का मोबाइल छीन लिया. फिर दुकान से लैपटॉप और करीब पांच हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद अस्पताल संचालक व डॉक्टर दहशत में हैं. इधर, अस्पताल में उत्पात मचाने के बाद वे डॉक्टर के आवास में घुसने की कोशिश करने लगे. तब तक कुछ लोगों ने जमकर शोर मचाना शुरू किया.
शोर सुनकर अपराधियों ने भागने में भलाई समझी और मौका देख कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महादेवा ओपी थाने को दी. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान में जुटी है. मामले में संजीवनी अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है. वहीं, इस घटना के बाद महादेवा ओपी के थानाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है, जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

