Bihar Crime: सुपौल में पैक्स अध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में पीड़ित परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन लूटपाट, गोलीबारी व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने जदिया-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में टॉल प्लाजा के पास गुरुवार की रात 11 बजे के करीब बाइक सवार शिक्षक को दो गोली मार दी और उनकी पास रही पल्सर बाइक को लूटकर चलते बने. घायल शिक्षक की पहचान त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर एक निवासी सुरेश कुमार यादव (42) के रूम में हुई है.
बाजार से लौट रहे थे घर
मिली जानकारी अनुसार सुरेश अपनी बाइक से त्रिवेणीगंज बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान अपराधियों ने टॉल प्लाजा के समीप उन्हें दो गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोली पीड़ित शिक्षक के बांह और पेट में लगी है. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिक्षक सुरेश कुमार यादव को आनन फानन त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में जख्मी शिक्षक के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. घटना में जख्मी शिक्षक सुरेश यादव पिलवाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव के भाई हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धड़पकड़ में लगी है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: हाईकोर्ट की फटकार के बाद विपक्ष के निशाने पर CM नीतीश, RJD ने कसा तंज, कही ये बात