बिहार: सुपौल में ग्रामीणों ने ASI को बंधक बनाकर की पिटाई, सरेआम कराया उठक-बैठक, जानें-क्या है पूरा मामला
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के संज्ञान में आने के बाद एएसआई को तत्काल ससपेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ लाइन जारी कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
सुपौल: बिहार के सुपौल से सोमवार को ग्रामीणों द्वारा एएसआई को बंधक बनाकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के भीमपुर थाना में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार को बीती रात जीवछपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने अय्याश एएसआई की जमकर पिटाई की और बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने एएसआई से उठक-बैठक भी कराई है.
इधर, घटना की सूचना जब पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और एएसआई को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर अपने ले गए. लेकिन किसी ग्रामीण ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद सुपौल एसपी मनोज कुमार ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपी एएसआई को ससपेंड कर दिया.
इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के संज्ञान में आने के बाद एएसआई को तत्काल ससपेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ लाइन जारी कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार: चुनाव में हार के बाद एक्शन मोड में आरजेडी, इन तीन बड़े नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधी के लिए किया सस्पेंड बिहार: नई सरकार के अगले बजट की कवायद शुरू, विभागों के साथ बैठक कल से,ऑनलाइन लिए जाएगें सुझाव