बिहार: राजधानी पटना में किन्नरों ने किया छठ व्रत, छठी मइया से विश्व को कोरोना मुक्त करने की लगाई अर्जी
शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए किन्नरों के समूह बिहटा स्थित ऐतिहासिक तालाब पर पहुंचा और पेट के बल लेट कर भगवान भास्कर की आराधना की. भगवान सूर्य से उन्होंने यह मन्नत मांगी कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी को खत्म हो
पटना: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल में पड़ने वाले बिहटा में इस बार लोक आस्था के महापर्व छठ में किन्नरों ने भी हिस्सा लिया है. इस बार कुछ किन्नर भी छठ व्रत कर रहीं हैं और भगवान भास्कर से विश्व को कोरोना मुक्त करने की अर्जी लगा रही हैं. दअरसल, कोरोना ने किन्नरों की बख्शीश के तौर पर होने वाले आमदनी पर ब्रेक लगा दिया है. कोरोना काल में लोग एक-दूसरे से मिल नहीं रहे हैं. ना ही कोई मांगलिक कार्य हो रहे हैं.
मांगलिक कार्य हो भी रहे हैं तो लोग छिप-छिपाकर कर रहे हैं. ऐसे में किन्नरों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. इसलिए कोरोना महामारी छुटकारा पाने के लिए किन्नरों ने इस बार चार दिवसीय महान छठ व्रत करने का निर्णय लिया है. इनके इस हौसले और उत्साह को देख बिहटावासी भी खुश हैं.
शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए किन्नरों के समूह बिहटा स्थित ऐतिहासिक तालाब पर पहुंचा और पेट के बल लेट कर भगवान भास्कर की आराधना की. भगवान सूर्य से उन्होंने यह मन्नत मांगी कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी को खत्म हो, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर आफत नहीं आए और बाकी लोग भी स्वस्थ और सुखी रहें.