आरा: बिहार के आरा जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा गांव में रविवार की दोपहर पूर्व के विवाद में एक युवक पर नामजदों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बड़हरा पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मनीछापरा गांव निवासी स्व.देवनाथ राम का बेटा टुनटुन राम है. घटना के संबंध में जख्मी युवक की मां मानती कुंवर ने बताया कि एक साल पूर्व गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें गांव के ही शोभनाथ नामक व्यक्ति के बेटे ने टुनटुन के छोटे भाई प्रिंस राम को नामजद किया था, इसके बाद वह जेल चला गया था.
पटना के पीएमसीएच में चल रहा इलाज
इसी क्रम में आज सुबह जब जख्मी युवक उक्त व्यक्ति के घर बेल में लगने वाला खर्च को मांगने गया, तो दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते उक्त युवक ने जख्मी पर भला से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल, घायल का इलाज पटना में चल रहा है और वो खतरे से बाहर है. इधर, घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेे -
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है लालू यादव की पार्टी, RJD नेता कर रहे हैं सियासी मुलाकात
बिहार सरकार में मंत्री बनने को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?