Top Passport Issuing Districts: चार जिलों ने सीवान, गोपालगंज, सारण और पटना ने साल 2021 में बिहार में पासपोर्ट जारी करने की सूची में पहला स्थान हासिल किया. हालांकि पिछले दो सालों से कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण यात्रा दस्तावेजों के आवेदनों में गिरावट दर्ज की गई है.
2021 में सबसे अधिक पासपोर्ट जारी करने वाले जिलों का यह है आंकड़ा
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, सीवान से 34899 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया और 33155 पासपोर्ट जारी किए गए. जबकि गोपालगंज में 28589 पासपोर्ट जारी किए गए, जबकि 30697 लोगों ने यहां से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. सारण से 14028 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से 13269 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. वहीं पूर्वी चंपारण में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 14970 थी और उनमें से 14141 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. पटना में इसी सत्र में आवेदकों का आंकड़ा 23820 है, जिनमें से 22925 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया.
2020 में, सबसे अधिक सीवान में 21642 पासपोर्ट जारी किए गए, इसके बाद गोपालगंज (18483), सारण (9822) और पटना (20925) का नंबर आता है, जहां से सबसे अधिक पासपोर्ट जारी किये गए. साल 2019 में पूरे बिहार में 326000 और 2018 में 298000 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. इन सालों के मुकाबले 2020 में 169000 पासपोर्ट जारी किए गए थे जबकि 2021 में 270000 पासपोर्ट जारी किए गए थे. आंकड़ों के देखें तो पता चलत है कि 2018, 19, की तुलना में 2020 और 21 में कम लोगों पासपोर्ट जारी करवाया.
पासपोर्ट जारी करवाने का मतलब यह हुआ कि अधिक लोग रोजगार के लिए विदेश जा रहे हैं
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (पटना) तविशी बहल पांडे ने कहा कि सीवान, गोपालगंज, सारण में जारी किए गए पासपोर्ट की अधिक संख्या यह दर्शाती है कि यहां से लोग रोजगार के लिए विदेश जा रहे थे. इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए पश्चिम एशिया का रुख कर रहे हैं. वहीं सीवान के एक शिक्षाविद् (Educationist) कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम एशिया जाने का चलन पिछले एक दशक में बढ़ा है और महामारी के दौरान भी जारी है क्योंकि सभी समुदायों के स्किल और सेमीस्किल लोग दुबई जैसी जगहों पर काम करने के इच्छुक हैं.
इन जिलों में बाहर काम करने (Migration) वालो की संख्या अधिक, लेकिन पासपोर्ट के आवेदन करने वालों की संख्या है कम
कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जैसे जिलों में, जहां मजदूरों के दूसरे राज्यों में प्रवास (Migration) की दर सबसे अधिक है, जबकि इन जगहों पर पासपोर्ट जारी करवाने वालों की संख्या कम है. 2021 में कटिहार में 3333, पूर्णिया में 6790, मधेपुरा में 910 और सरहरसा में 1637 लोगों को पासपोर्ट जारी किए गए.
यह भी पढ़ें: