वैशाली: बिहार में वैशाली में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले बिदुपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीच बाजार स्थित दुकान में घुसकर अपराधियों ने एक ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी की इस घटना में दुकानदार और उनके एक स्टाफ को गोली लग गई. वहीं, दुकान में खरीदारी करने आए एक ग्राहक को भी गोली लग गई.


घायल ग्राहक पेशे से इंजीनियर बताया जाता है, जो अपनी शादी की खरीदारी के लिए दुकान में पहुंचा था. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आननफानन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में कोई लूट नहीं हुई है, ऐसे में पुलिस वारदात के कारणों को लेकर संशय में है.


घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि किराना के दुकान में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों दुकानदार, दुकान का स्टाफ और एक ग्राहक शामिल हैं. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना' है झूठी बात


बिहार: कांग्रेस नेता तारीक अनवर ने कहा- किसानों को नाराज करके शासन करना असंभव, सरकार को झुकना पड़ेगा