बिहार: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन शख्त, बिना मास्क घूमने वालों को देना पड़ेगा फाइन
राजधानी पटना में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 211 नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,33,142 हो गया है. इन सभी चीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी हो गई है, इसके बावजूद प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 682 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,142 हो गई है. बिहार में फिलहाल 6,107 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
राजधानी पटना में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 211 नए मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,33,142 हो गया है. इन सभी चीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है. कोरोना के बाबत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, बिना मास्क घूमने वालों पर फाइन भी लगाया जा रहा है.
इस संबंध में जिला प्रशासन ने नया गाइडलाइन जारी किया है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया है कि जिस तरह से अन्य शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, उसको देखते हुए ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि जो कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं, लोग उसका पालन करें. लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें चाहे वो सार्वजनिक परिवहन की गाड़ी में जाएं या अन्य किसी गाड़ी में या फिर खरीदारी करने. सभी निश्चित रूप से मास्क लगाएं. साथ ही सेनेटाइजर और साबुन से लगातार हाथ की सफाई करें और खुद को सुरक्षित रखें.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष टीम बनाई गई है, जो चेकिंग अभियान चला कर फाइन लगाने का काम कर रही है. अब किसी भी जगह पर बिना मास्क पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हाल के दिनों में दूसरे शहरों में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है. ऐसे में लोगों को खुद से भी इसका ध्यान रखना होगा. पटना भी शहरी क्षेत्र है और हाल में पर्व थे काफी भीड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, इसलिए भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अभी बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना के तौर पर मात्र 50 रुपये की फाइन लगाई गई है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है.