(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: रेलवे ठेकेदार के घर पर आयकर विभाग का छापा, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इनकार
आयकर विभाग की टीम सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही स्थित ठेकेदार के घर में छापेमारी कर रही है. विभाग के सात सदस्यीय टीम ठेकेदार के लेखा-जोखा की जांच कर रही है.
कटिहार: रेलवे ठेकेदार उमाशंकर सिंह के घर और कार्यालय पर चार मंडल के आयकर विभाग के अधिकारी छापामारी कर रहे हैं, जिसमें भागलपुर, जमशेदपुर और धनबाद मंडल के आयकर अधिकारी हैं. मिली जानकारी अनुसार आयकर विभाग की टीम सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही स्थित ठेकेदार के घर में छापेमारी कर रही है. विभाग के सात सदस्यीय टीम ठेकेदार के लेखा-जोखा की जांच कर रही है.
बता दें कि पिछले 48 घंटे से छापामारी जारी है. इस संबंध में अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, एक टीम कल देर रात अपने साथ कई जरूरी दस्तावेज लेकर कटिहार रवाना हो चुकी है.
आधिकारिक रूप से तो अभी तक कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार को ठेकेदारी काम का भुगतान भले ही चेक से होता है, इनकम टैक्स काटकर मिलता हो, लेकिन ठेकेदार द्वारा ठेकेदारी के काम में लगने वाले सामानों की जो खरीदारी होती है उसमें ही कुछ उलटफेर की संभावना है, जिसकी जांच आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: युवा चिराग ने युवाओं को सौंपा LJP के चुनाव प्रचार का जिम्मा, फ्लैशमॉब से वोटर्स को लुभाने का प्रयास Bihar Polls: प्याज की कीमतों को लेकर लालू यादव ने 'डबल इंजन' की सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात