Independence Day 2024: बोधगया में मनाया गया आजादी का जश्न, बाल बौद्ध भिक्षुओं ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
Bodh Gaya: बौद्ध भिक्षु ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा कि हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है. ये उन्होंने सच्ची बात कही है. हमारे मन को नकारात्मक शक्तियों से आजादी दिलाने की जरूरत है.
Independence Day Celebration: पूरा देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर बोधगया के महाबोधी मेडिटेशन सेंटर में हर्षोलास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. झंडोत्तोलन समारोह में महाबोधी मेडिटेशन सेंटर में अध्ययनरत दर्जनों बाल बौद्ध भिक्षु भी शामिल हुए. नॉर्थ ईस्ट के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो बाल बौद्ध भिक्षु निःशुल्क बौद्ध धर्म का अध्ययन कर रहे है, जहां शिक्षकों के जरिए बाल बौद्ध भिक्षुओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवासन की व्यवस्था है.
बौद्ध भिक्षु भंते ने की पीएम मोदी की प्रसंशा
महाबोधी मेडिटेशन सेंटर के प्रभारी बौद्ध भिक्षु भंते चंद्रमणि ने बताया कि आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. पीएम मोदी की प्रसंशा करते हुए उन्होंने कहा कि आज पीएम अपने भाषण में कहा कि देश में चुनौतियां हैं, देश के भीतर भी हैं और बाहर भी हैं. मैं ऐसी शक्तियों को कहना चाहता हूं कि भारत का विकास किसी के लिए संकट लेकर नहीं आता. जब हम विश्व में समृद्ध थे, तब भी हमने विश्व को कभी युद्ध में नहीं झोंका. इस दौर में करुणा, प्रेम, मैत्री और भगवान बुद्ध के उपदेशों को अनुसरण करने और संदेशों को प्रसारित करने की जरूरत है.
बौद्ध भिक्षुओं ने किया झंडोत्तोलन
मेडिटेशन सेंटर के प्रभारी बौद्ध भिक्षु भंते चंद्रमणि ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा कि हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है. ये उन्होंने सच्ची बात कही है. उन्होंने बताया कि आज हमारे मन में नकारात्मक शक्तियों से आजादी दिलाने की जरूरत है. उन्होने कहा कि बोधगया के टेरगर बौद्ध मोनेस्ट्री में भी बौद्ध भिक्षुओं के जरिए झंडोत्तोलन किया गया है और बाल बौद्ध भिक्षुओं के बीच जलेबियां बांटी गईं.
ये भी पढ़ेंः 'प्रशासनिक चूक के कारण हुई वाणावर की घटना', नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई